दुर्ग। बलौदाबाजार मामलें में नोटिस की तामीली नहीं करने पर बलौदाबाजार पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। भिलाई विधायक पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। गिरफ्तारी के बाद विधायक समर्थकों के बीच झूमाझटकी हुई।
ये ख़बर भी देखें : सांसद बृजमोहन की मांग पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह ने…
दिनभर की रस्साकशी के बाद शाम को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज यादव से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे, इस दौरान यादव की पूर्व सीएम भूपेश बघेल से भी उनकी बात कराई गई। बता दें कि यादव को बघेल का समर्थक माना जाता है बघेल इस वक्त दिल्ली के दौरे पर हैं, आज रात वे रायपुर लौटेंगे।
गौरतलब है कि आज लगभग 10 बजे से ही बलौदाबाज़ार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी। विधायक के गिरफ्तारी का विरोध करने सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए।
ये ख़बर भी देखें : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने किया ऐलान, रायपुर में बनेगा…
ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कार के ऊपर चढ़कर सीना ठोककर और सतनाम का झंडा लहराया। इस दौरान संविधान की किताब भी लहराते हुए अपने समर्थकों का आभार जताया, साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे।