spot_img

INDvAUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का टारगेट, पांड्या का दिखा जलवा

HomeSPORTSINDvAUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का टारगेट, पांड्या का दिखा...

नई दिल्ली। INDvAUS के बीच चल रहे मैच में भारत ने आज ऑस्ट्रेलियों को 303 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के मनुका ओवल मैदान पर खेले जा रही तीसरे और अंतिम वनडे (INDvAUS) मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 302 रन बनाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvAUS) के बिच खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। भारतीय टीम से सर्वाधिक रनों का सहयोग हार्दिक पांड्या ने दिया। हार्दिक पांड्या के बल्ले से आज नाबाद पारी के साथ रनो की बौछार हुई। उन्होंने कुल 92 रन भारत के लिए जोड़े।

पांड्या के साथ कप्तान विराट कोहली ने 63 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेली। इन बल्लेबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन के साथ भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर कुल 302 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जित के लिए 303 रनों का टारगेट दिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम सात ओवरों में 93 रन जुटाए और भारत के लिए वनडे में आस्ट्रेलिया (INDvAUS) के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। कप्तान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 78 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे।

पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने दो, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिए।