spot_img

भाजपा-कांग्रेस नेताओं की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHभाजपा-कांग्रेस नेताओं की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भाजपा-कांग्रेस नेताओं की हत्या में शामिल महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला नक्सली के पास से पुलिसकर्मियों ने 1 नग टिफिन बम वजनी लगभग 5 किलोग्राम. 4 नग डेटोनेटर, 4 नग जिलेटिन रॉड, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, 5 नग टार्च बैटरी व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है।

सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि मुखबिर से केरलापाल, मंलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी परमेश्वर तिलकवार की मॉनीटरिंग में बनी टीम ने ग्राम एटपाल एवं मनकापाल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम एटपाल एवं मनकापाल के मध्य पुलिया के पास महिला नक्सली माड़वी देवे को घेराबंदी करके पकड़ा। महिला नक्सली के उपर 5 लाख का ईनाम है।

इन घटनाओं में रही है शामिल

  • 2011-12 में जिला बस्तर क्षेत्रान्तर्गत दरभा से ग्राम नेतानार जाने वाली रास्ते में पर ग्राम नेतानार के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल रही थी, घटना में पुलिस पार्टी के 4 जवान शहीद एवं 1 नक्सली महेश मारा गया।
  • वर्ष 2012 में जिला बस्तर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डिलमिली में डामर फैक्ट्री एवं क्रेशर प्लांट में आगजनी करने की घटना में शामिल थी।वर्ष 2013 में जिला बस्तर क्षेत्रान्तर्गत झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा के काफिलें पर हमला हमला करने की घटना में शामिल रही है। घटना में कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा सहित कई कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता एवं सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए थे।
  • वर्ष 2014 में जिला सुकमा सुकमा क्षेत्रान्तर्गत सुकमा से जगदलपुर जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम टहकावाड़ा के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रही थी। घटना में 15 जवान शहीद एवं 1 क्रास फायंरिग में 1 आम नागरिक की मृत्यु हुई थी।
  • वर्ष 2016 में जिला दन्तेवाड़ा से सुकमा जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम मैलावाड़ा के पास आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल रही घटना में पुलिस पार्टी के 9 जवान शहीद हुये।
  • वर्ष 2015 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना कटेकल्याण साप्ताहिक बाजार में पुलिस पार्टी पर हमला कर हथियार लूटने की घटना में शामिल रही, घटना में 1 जवान शहीद हुआ 1 एसएलआर लूटकर ले जाने की घटना।
  • वर्ष 2016 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोंडेरास माटेमपारा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही।
  • वर्ष 2017 मे जिला सुकमा के बुरकपाल क्षेत्रान्तर्गत रोड निर्माण सुरक्षा व्यवस्था में निकली सुरक्षा बलो पर घात लगाकर हमला करने की घटना में शामिल रही है। घटना में सुरक्षा बलों के 25 जवान शहीद एवं 5 जवान घायल हुए एवं शहीद जवानों के हथियार को लूट कर ले गये।
  • वर्ष 2018 में जिला दंतेवाड़ा के ग्राम मदाड़ी के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल रही थी, घटना में पुलिस पार्टी के 7 जवान शहीद हुये 5 हथियार लूटकर ले गये।
  • वर्ष 2018 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोंडेरास तुमीरपारा के जगंल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही घटना में 1 महिला नक्सली राधा मारी गयी।
  • वर्ष 2018 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नीलावाया में एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रही। घटना में अरनपुर प्रभारी एवं 1 पत्रकार शहीद हुये एवं 2 जवान घायल हुये थे।
  • वर्ष 2019 में जिला दंतेवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव -2019 के दौरान भाजपा विधायक भीमा मण्डावी के काफिले पर आईईडी विस्फोट कर फायंरिग करने की घटना, घटना में विधायक भीमा मण्डावी एवं उनके सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी।