spot_img

जेल से छूटने के बाद सिसोदिया पहुंचे हनुमान मंदिर, सीएम के लिए मांगा आशीर्वाद

HomeNATIONALजेल से छूटने के बाद सिसोदिया पहुंचे हनुमान मंदिर, सीएम के लिए...

दिल्ली। 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह मनीष सिसोदिया कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। पूजा करने के बाद सिसोदिया ने कहा- बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है। अरविंद केजरीवाल पर बजरंग बली की बहुत कृपा है। उन्हें भी बजरंग बली का इसी तरह से आशीर्वाद मिलेगा।

जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने आज सुबह हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा की। - Dainik Bhaskar

AAP ने बताया कि मनीष सिसोदिया आज दोपहर में आम आदमी पार्टी के ऑफिस भी जाएंगे। वे नेताओं से मिलने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। 17 महीने बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी।

ये ख़बर भी देखे : कोचिंग, स्कूल, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घरों का होगा सुरक्षा ऑडिट…आदेश…

सिसोदिया ने शनिवार सुबह X पर यह तस्वीर शेयर की थी।

सिसोदिया ने लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद

सिसोदिया ने X पर लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।