spot_img

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 25 दिव्यांगजनों को दी स्कूटी, कहा-सेवा और विकास हमारी प्राथमिकता…

HomeCHHATTISGARHउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 25 दिव्यांगजनों को दी स्कूटी, कहा-सेवा और विकास...

कबीरधाम। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विधायक कार्यालय में जिले के 25 दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर दूर-दराज से आए दिव्यांगजनों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू भी हुए।

ये ख़बर भी देखे : ज़मीदोज़ होंगे जर्जर हो चुके 59 शाला भवन एवं शौचालय, डिस्मेंटल…

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार आपके सहयोग और आर्थिक विकास के लिए हमेशा साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। प्राथमिकता से सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों और आमजनों की सेवा में आत्मीय खुशी मिलती है।

ये ख़बर भी देखे : मंत्रालय में “ई-ऑफिस” ऑनलाइन लिखी जाएगी नोटशीट, 15 अगस्त से शुरुवात

शर्मा ने इससे पहले कवर्धा आगमन के दौरान ठाकुरदेव चौक में अपने वाहन रुकवाकर आमजनों से भेंट की और सभी का हालचाल जाना। उपमुख्यमंत्री शर्मा कबीरधाम जिले के एकदिवसीय प्रवास पर है। शर्मा आज जिले के तरेगांव, रेंगाखार और कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं।