spot_img

छत्तीसगढ़ में निकाय – पंचायत चुनाव एक साथ कराएगी सरकार

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में निकाय - पंचायत चुनाव एक साथ कराएगी सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। संभावत: इसी साल के अंत तक यहां निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव के एक बयान ने सार्वजनिक हुआ है। इस बयान के अनुसार छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।

शुक्रवार को दिया था बयान

डिप्टी सीएम अरुण साव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है। निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी। म्युनिसिपल व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की​ रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी।