spot_img

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का विरोध, छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने फूंका पुतला

HomeCHHATTISGARHबांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का विरोध, छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने फूंका...

भिलाई। बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद फैले दंगे और हिंदुओं की हो रही हत्या को लेकर दुर्ग में बजरंग दल ने विरोध जताया है। बांग्लादेश का पुतला फूंककर जमकर मनारेबाजी की। उन्होंने कहा कि लगातार हिंदुओं के मंदिरों, व्यावसायिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इसका वो पूरी तरह से विरोध करते हैं।

हिंदुओं की हत्या के विरोध में बांग्लादेश का पुतला दहन करते हुए - Dainik Bhaskar

बांग्लादेश में लगातार कई वर्षों से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जब बांग्लादेश आजाद हुआ था, उस समय वहां हिंदुओं की आबादी कुल 25% हुआ करती थी। हिंदू विरोधी गतिविधि के चलते आज वह 6-7 प्रतिशत रह गई है। पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी हिंदुओं को निशाना बनाने का क्रम बढ़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में छग बजरंग दल ने 7 अगस्त को शाम 7 बजे सुपेला घड़ी चौक में विरोध मार्च का आयोजन किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा और उसका बदला लेने की मांग की है।