spot_img

शिवालयों में आज विभाग लगाएगा गंगाजल का स्टॉल

HomeCHHATTISGARHशिवालयों में आज विभाग लगाएगा गंगाजल का स्टॉल

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के प्रमुख शिव मंदिर सिरपुर, कनेकेरा और बम्हनी में डाक विभाग सोमवार को गंगा जल का स्टॉल लगाएगा। यहां 250 एमएल गंगाजल को 30 रुपए में बिक्री की जाएगी। डाक विभाग हर साल गंगा जल मंगाता है और लोग डाक घर से गंगाजल खरीदते हैं।

इस बार विभाग ने मंदिरों में स्टॉल लगाने का फैसला लिया है। महासमुंद के मुख्य डाकघर के अलावा बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली, कोमाखान आदि डाकघरों में भी गंगाजल उपलब्ध है। डाक विभाग सीधे ऋषिकेश का गंगाजल उपलब्ध कराता है। सरकारी विभाग होने की वजह से लोगों में गंगाजल की शुद्धता को लेकर विश्वास होता है। गंगाजल की डिमांड वैसे तो साल भर होता है लेकिन सावन मास में इसकी मांग बढ़ जाती है।