spot_img

SSC: हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए वैकेंसी, आवेदन शुरू

HomeCHHATTISGARHSSC: हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए वैकेंसी, आवेदन शुरू

जांजगीर। स्टाफ सलेक्शन कमीशन(एसएससी) की ओर से हिंदी ट्रांसलेटर की पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार 312 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। ग्रुप-बी गजटेड ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

जानकारी के मुताबिक जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर ट्रांसलेटर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए परीक्षा में दो पेपर रहेंगे। पहला पेपर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) मोड में रहेगा, वहीं दूसरा पेपर लिखित होगा। आवेदन के लिए किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री के छात्र पात्र हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी के उम्मीदवारों को छूट दी है। पेपर में जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएंगे।