spot_img

छत्तीसगढ़ में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष पर FIR, डीईओ के कार्यालय में घुसे थे

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष पर FIR, डीईओ के कार्यालय में...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NSUI नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने डीईओ की गैरमौजूदगी में उनके दफ्तर में घुसकर उनके लापता होने का पोस्टर चिपका दिया। इस मामले में अब पुलिस ने NSUI के उपाध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

टीआर साहू अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे

दरअसल, छात्रों के एडमिशन सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की उर्फ सुशांक मिश्रा और कार्यकर्ताओं ने बीते 2 जुलाई को दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया था।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। तब उनके केबिन में लक्की मिश्रा और कार्यकर्ता घुस गए और जमकर हंगामा मचाया। अफसरों से बात किए बगैर ही उनके लापता होने का पोस्टर उनके केबिन और उनकी कुर्सी में चिपका दिया था।

DEO बोले- ऑफिस में घुसकर बुलाने की जिद पर अड़े थे युवक

DEO टीकाराम साहू ने पुलिस को बताया कि वो 2 जुलाई को ऑफिस के काम से हाईकोर्ट गए थे। तभी NSUI के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके दफ्तर में पहुंच कर हंगामा मचाने लगे। वो लोग अफसरों से बात किए बगैर अनाधिकृत रूप से कक्ष में घुस गए और कार्यालय स्टाफ को काम करने से रोक दिया। कहने लगे कि पहले DEO को बुलाओ फिर काम होगा। एनएसयूआई नेता लक्की मिश्रा व अन्य ने शासकीय कार्य में बाधा एवं मेरे ब्यक्तिगत एवं शासकीय पेशे के सम्मान को क्षति पहुंचाने का काम किया है।