spot_img

रायपुर में संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा की शराब जब्त, अटेंडर गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHरायपुर में संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा की शराब जब्त, अटेंडर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन में खड़ी संपर्क क्रांति ट्रेन से पुलिस से हरियाणा की शराब जब्त की है। यह शराब ट्रेन के अटेंडर के पास पुलिस को मिली है। मामले में आबकारी अफसरों ने कार्रवाई की है।

रायपुर में संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा की शराब जब्त। - Dainik Bhaskar

आबकारी अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर स्टेशन में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे कोच के अटेंडर द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना पर ट्रेन में तलाशी ली गई। आरोपी के पास से हरियाणा की निर्मित व्हिस्की बरामद की गई। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम छोटू बताया जा रहा है।