spot_img

CUET UG: सात अगस्त से स्टूडेंट कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

HomeCHHATTISGARHCUET UG: सात अगस्त से स्टूडेंट कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय अकादमिक विभाग ने शुक्रवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना जारी किया है। आफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व स्टूडेंट को आनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। 29 विभागों के 2159 सीटों में प्रवेश मिलेगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां और समय सारणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

वेबसाइट पर जाकर पंजीयन

जनसंपर्क अधिकारी डा. एमएन त्रिपाठी के मुताबिक, आनलाइन पंजीकरण की सुविधा सात अगस्त से 15 अगस्त तक मिलेगी। इस अवधि में उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कराना होगा। इसके बाद 21 अगस्त की शाम पांच बजे कामन मेरिट सूची की घोषणा की जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने (सीयूईटी-यूजी) 2024 कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है।

रजिस्ट्रेशन व काउंसिलिंग की चरणबद्ध प्रक्रिया 

विवरण तिथि समय आनलाइन पंजीकरण

  • 07 से 15 अगस्त मेरिट सूची की घोषणा
  • 21 अगस्त की शाम 5:00 बजे प्रथम चरण काउंसलिंग व फीस
  • 29 अगस्त सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक द्वितीय चरण मेरिट की घोषणा
  • 30 अगस्त शाम 4:00 बजे द्वितीय चरण काउंसलिंग व फीस जमा
  • 04 सितंबर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तृतीय चरण मेरिट सूची
  • 06 सिंतबर शाम 4:00 बजे तृतीय चरण काउंसलिंग फीस जमा
  • 10 सितंबर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक विशेष काउंसलिंग (आवश्यक)
  • 13 सितंबर सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक

ये दस्तावेज अनिवार्य

  • 10वीं / 12वीं की अंकसूची
  • जाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
  • गैप सर्टिफिकेट
  • सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र
  • सीयूईटी यूजी स्कोर कार्ड
  • मोबाइल और डेबिट/क्रेडिट कार्ड

वेबसाइट व ई-मेल की करें जांच

प्रवेश समिति द्वारा कट-आफ मार्क्स की सूचना ईमेल द्वारा 22 अगस्त को शाम 5:00 बजे तक भेजी जाएगी और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.new.ggu.ac.in पर अवलोकन कर सकते हैं।