spot_img

DEO के कई ठिकानों पर ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति की मिली है शिकायत

HomeCHHATTISGARHDEO के कई ठिकानों पर ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिले में एसीबी की टीम ने शनिवार तड़के सुबह 5:45 बजे जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के के कई ठिकानों पर दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद एसीबी की टीम पिछले कई दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के खिलाफ जांच कर रही थी।

शनिवार की सुबह बारिश में ही एक गाड़ी में पहुंचकर एसीबी के अधिकारियों ने उनके निवास पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित आवास एवं कवर्धा में बने घर में भी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जिस समय टीम ने दबिश दी, उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। बेल बजाने के बाद दरवाजा खुला, तो ACB के अफसरों ने अपना परिचय दिया। परिचय देने के बाद परिजनों का मोबाइल अपने पास रखवाया और जांच शुरु कर दी।