spot_img

CM के नाम पर की ठगी, लोगों को ठग ने भेजा मैसेज, FIR दर्ज

HomeCHHATTISGARHCM के नाम पर की ठगी, लोगों को ठग ने भेजा मैसेज,...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश हर तरीके से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। अब प्रदेश में एक नया मामला सामने आया है। जहां सीएम विष्‍णुदेव साय के नाम पर बदमाश ने फेक आईडी बना ली। ठग ने इस आईडी के माध्यम से लोगों को मैसेज भेजा और ठगी का भी प्रयास किया। पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल की शिकायत पर साइबर रेंज थाना में एफआईआर दर्ज की है। मामले की पुष्टि रायपुर एएसपी संदीप मित्तल ने की है। फर्जी आईडी बनाने के खिलाफ जांच कर रही है।

फर्जी आईडी से अधिकारियों को आदेश

साइबर ठग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। इससे ठगी करने का प्रयास किया। आरोपी ने इस आईडी से कई लोगों को मैसेज भेजे। पुलिस ने जानकारी दी कि ठग ने फर्जी आईडी से प्रदेश के अधिकारियों को कई आदेश भी जारी कर डाले।