spot_img

छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट, आंध्र-तेलंगाना से संपर्क टूटा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट, आंध्र-तेलंगाना से संपर्क...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के अधिकारियों ने आगामी तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया, कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बस्तर संभाग में बीते दस दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

30 जुलाई को रायपुर, बिलासपुर समेत दर्जनभर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। बस्तर में बारिश के चलते छत्तीसगढ़ का सड़क संपर्क आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से कट गया है। कोंटा से होकर बहने वाली शबरी और आंध्रप्रदेश के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है। वहीं कांकेर में तेज बारिश से किसकोड़ो गांव में मकान ढहने से 6 माह की बच्ची की मौत हो गई, रविवार शाम की इस घटना में मां भी गंभीर रूप से घायल है जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में सीजी के औंधी में 190 मिमी, खड़गंवा में 170, केशकाल में 160, अंतागढ़ में 150, परहांजूर, भानुप्रतापपुर, बड़े राजपुर में 140, भैरमगढ़ में 130, दुर्गुकोंदल, धनोरा, मानपुर में 120, चारामा 110, कांकेर, फरसगांव में 100, बम्हनीडीह, पोड़ीउपरोडा, पचपेड़ी, नवागढ़, मोहला में 90, सरोना में 80, डभरा, अमलीपदर, बड़ेबचेली, नरहरपुर, कांकेर, गंगालूर, पामगढ़, भोथिया में 70 मिमी बारिश हुई।

प्रदेश में जुलाई की बारिश को कोटा पूरा

करीब पांच साल बाद छत्तीसगढ़ में जुलाई के महीने में होने वाली बारिश का कोटा पूरा हो गया है। प्रदेश अब तक कुल वर्षा के मामले में पांच प्रतिशत से अधिक की स्थिति में आ गया है। राज्य में अब तक 538 मिमी. बारिश हो चुकी है जो औसत 519 से अधिक है। अगले चार दिन तक मानसूनी गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 जुलाई तक कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अगस्त की शुरुआत में इसकी गतिविधि और बढ़ने की संभावना है।