spot_img

तालाब में मृत मिली युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी, होने वाले पति ने की थी हत्या

HomeCHHATTISGARHतालाब में मृत मिली युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी, होने वाले...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में दुल्हन की शादी से दो दिन पहले मर्डर मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। युवती की तालाब में डूबने से मौत हुई थी जिसे लेकर पुलिस उलझन में थी, आखिरकार सुराग मिलने के बाद हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 19 वर्षीय तेजस्वनी जोशी की हत्या की गई थी। हत्या का ओरपी युवती का मंगेतर ही निकला।

शादी की तैयारी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो आरोपी सोनू जोशी पिता संतोष जोशी ने उसे तालाब में डूबा कर मार डाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोनू जोशी को पुलिस ने सीन रि-क्रिएट के लिए घटना स्थल ले गई थी। जहां आरोपी ने घटना के बारे मे पूरी जानकारी पुलिस को दी।

घटना 10 जुलाई को ग्राम मेड़ेसरा की है। तेजस्वनी जोशी की लाश गांव के ही तालाब में मिली थी। जोशी परिवार में मातम छा गया था। नंदिनी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की। थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम जांच कर रही थी। इसी बीच मृतक तेजस्वनी जोशी के मंगेतर सोनू जोशी का मोबाइल लोकेशन घटना के समय मेडे़सरा में पाया गया। इस पर पुलिस को शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। दोबारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो सब उगल दिया।

आधी रात शादी की तैयारी को लेकर हुआ विवाद

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 9 व 10 जुलाई की दरम्यानी रात तेजस्वनी से बात कर रहा था और मिलने का टाइम निर्धारित किया था। रात 12 से 1 बजे के बीच उसे तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान युवती ने उसे कहा कि तुम्हारी शादी की व्यवस्था ठीक नहीं है।

इस पर आरोपी ने कहा कि मेरी जैसी स्थिति है, वैसी ही शादी कर रहा हूं। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। आरोपी सोनू जोशी ने युवती को पकड़कर तालाब में डुबो दिया और सांस रुकते तक डुबोये रखा। फिर 11 जुलाई की रात में फिर मेडेसरा तालाब जाकर युवती के मोबाइल को फेका और वापस अपने घर आ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।