spot_img

पूजा खेडकर केस: ट्रेनी IAS पर आरोप, माता-पिता के तलाक का दावा कर रिजर्वेशन का फायदा लिया, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

HomeNATIONALपूजा खेडकर केस: ट्रेनी IAS पर आरोप, माता-पिता के तलाक का दावा...

दिल्ली। केंद्र ने पुणे पुलिस को आदेश दिया है कि वे विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के मैरिटल स्टेटस की जानकारी दें। पूजा खेडकर पर नया आरोप है कि उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक का दावा करके UPSC एग्जाम में OBC नॉन-क्रीमी लेयर का फायदा उठाया है। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि केंद्र सरकार ने जानकारी मांगी है कि क्या पूजा खेडकर के माता-पिता मनोरमा और दिलीप खेडकर का वाकई तलाक हो गया है।

ट्रेनी रहते हुए साथी अधिकारियों को डराने-धमकाने का आरोप

इससे पहले पूजा खेडकर पर आरोप लगा है कि उन्होंने पुणे कलेक्टरेट में ट्रेनी रहते हुए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया और अपने लिए उन सुविधाओं की मांग की जिनकी वे हकदार नहीं थीं। इसके अलावा उन पर अपने आसपास के लोगों को डराने-धमकाने और अपनी प्राइवेट ऑडी कार पर लाल बत्ती और महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ स्टीकर लगाने का भी आरोप है।

पिछले हफ्ते दिल्ली में पूजा खेडकर के खिलाफ तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है। UPSC ने 2022 के एग्जाम में उनकी उम्मीदवारी को कैंसिल करने के संबंध में एक शो-कॉज नोटिस जारी किया है और उन्हें भविष्य में एग्जाम देने से भी रोकने के बारे में सोच रही है।

UPSC ने पूजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई

पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने FIR दर्ज कराई है। UPSC ने आरोप लगाया है कि पूजा ने अपनी पहचान बदल-बदलकर UPSC की तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।