spot_img

स्कूल पढ़ाने गए शिक्षक की हुई मौत, अचेत अवस्था मे मिला था सहकर्मियों को

HomeCHHATTISGARHस्कूल पढ़ाने गए शिक्षक की हुई मौत, अचेत अवस्था मे मिला था...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षक की बच्चों को पढ़ाने के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्कूल प्रबंधन और विभागीय अधिकारियों के बीच हडकंप है। स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार 20 जुलाई की है।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फरसाबाहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंपसाला निवासी धीरनराम बारीक पिता लक्ष्मण बारीक (51 वर्ष) फरसाबहार हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। जिससे शनिवार को सुबह स्कूल गया था। इस दौरान उसने करीब 10.30 बजे बाथरूम गया तो उसे चक्कर आया और वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया।

ऐसे में कुछ देर बाद जब अन्य शिक्षक उधर गए तो देखे कि धीरनराम अचेत पड़ा है, जिससे उसके परिजनेां को सूचना दिए जाने पर उसे तत्काल फरसाबहार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। जिसे अपेक्स अस्पताल में लेकर गए, यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा जिंदल फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया, जिससे एक-दो घंटे इलाज के बाद मेडिकल कालेज रायगढ़ रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।