spot_img

राजस्थान में सताएगी उमस, पढ़े अपने राज्य के मौसम का हाल

HomeNATIONALराजस्थान में सताएगी उमस, पढ़े अपने राज्य के मौसम का हाल

दिल्ली। भारत के कई राज्यों में अब भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी तो कुछ में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, राजस्थान और दिल्ली में तापमान अधिक रहेगा, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई तक गुजरात, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है।

इन राज्यों में सताएगी गर्मी

अगले 2 दिन तक पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का सितम रहेगा। साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी तापमान अधिक रहेगा। अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। हालांकि, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी हो सकती है।

बनी ये मौसम प्रणाली

आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर कमजोर हो गया है। फिलहाल मानसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है। अगले 24 घंटे में यह दक्षिण की ओर बढ़ सकता है।