spot_img

मानसून सत्र का आगाज़, अग्नि चंद्राकार समेत पांच दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि…

HomeCHHATTISGARHमानसून सत्र का आगाज़, अग्नि चंद्राकार समेत पांच दिवंगतों को दी गई...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज़ आज के सदन के 5 दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। दिवंगत सदस्य मकसूदन लाल चंद्राकर, अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, अग्नि चंद्राकर और अंतु राम कश्यप के राजनीतिक और सामाजिक योगदान को याद किया।

सदन में सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि देने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिवंगत सदस्यों के निधन को राजनीति और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। वहीं सदन के नेता और सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ने भी पूर्व सदस्यों के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नेता-प्रतपिक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत पूर्व सदस्यों के साथ एक पारिवारिक संबंध रहा है। उनका जाना हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है।

कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक

मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।