कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल की पुलिस कस्टडी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के सुबह साढ़े 5 बजे पुलिसकर्मी उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए थे। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बुधवारी निवासी सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन थाने के अलावा जिले के कई थाना चौकियों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कुछ महीने पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चौपाटी में सूरज हथठेल ने अपने दोस्तों के साथ तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं मुख्य आरोपी सूरज हथठेल की पुलिस तलाश कर रही थी। सूरज हत्या की कोशिश, बलवा और आर्म्स एक्ट के 14 अलग-अलग मामलों में नामजद आरोपी और जिला बदर के लिए प्रस्तावित था। बताया जा रहा है कि सूरज हथठेल ने 18 जुलाई की रात पाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में भी उसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिसकर्मी ले गए थे मेडिकल कॉलेज
19-20 जुलाई की दरम्यानी रात पेट्रोलिंग पर निकली दरीं पुलिस टीम को रात लगभग 1.40 बजे सूरज हथठेल एनटीपीसी गेट नंबर 2 ओल्ड सायलो रेलवे क्रांसिंग के पास स्कूटी पर बैठा हुआ पुलिस को नजर आया। पुलिस को देखकर सूरज हथठेल ने स्कूटी को वहीं फेंका और समीप के जंगल में भाग खड़ा हुआ। पेट्रोलिंग टीम भी जंगल में उसके पीछे गई। इस दौरान वहां कुछ रेलवे कर्मी काम कर रहे थे। जिनसे टार्च लेकर पुलिस टीम ने जंगल में सूरज हथठेल की तलाश शुरु की। सूरज उन्हें झाड़ियों में छिपा हुआ मिला। पुलिस कर्मी सूरज को पकड़कर दर्री थाना ले आये। चूंकि सूरज के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास का गंभीर अपराध दर्ज था इसलिए शनिवार तड़के करीब 5.30 बजे दर्री पुलिस ने सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। तब तक रास्ते में उसके सीने में दर्द शुरु हो गया था। सुबह 5.45 बजे सूरज को सिविल लाइन पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत सूरज को मृत घोषित कर दिया।
न्यायिक जांच के आदेश
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूर्ण रूप से निष्पक्ष हो इस हेतु दरी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी विनोद सिंह, आरक्षक ओम निराला और नगर सैनिक हिमांशु को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल सूरज के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।