spot_img

Paris Olympic 2024 में भाग लेने वाले 117 एथलीट में से 24 हैं भारतीय सैनिक

HomeNATIONALParis Olympic 2024 में भाग लेने वाले 117 एथलीट में से 24...

नई दिल्ली। 26 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में राष्‍ट्र को गौरवान्वित करने के लिए 117 भारतीय एथलीटों में चौबीस (24) सशस्त्र बल कर्मी पूर्ण रूप से तैयार हैं। इन 24 एथलीटों में 22 पुरुष हैं, जिनमें स्टार जेवलिन थ्रोअर सूबेदार नीरज चोपड़ा शामिल हैं, और दो महिलाएं हैं, जो ओलंपिक में महिला सैन्य एथलीटों की पहली बार भागीदारी को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़े : SDM नहीं तहसीलदार सुधारेंगे भू-स्वामियों के पटवारी रिकार्ड में दर्ज त्रुटि…

टोक्यो ओलंपिक वर्ष 2020 के स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा एक बार फिर शीर्ष सम्मान प्राप्‍त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे क्योंकि पेरिस ओलंपिक में उनकी भागीदारी असाधारण प्रदर्शन के आधार पर है, जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2023 एशियाई खेलों, वर्ष 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, वर्ष 2024 डायमंड लीग और वर्ष 2024 (Paris Olympic 2024) पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रमंडल खेलों वर्ष 2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैस्मीन लाम्बोरिया और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वर्ष 2023 की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रितिका हुड्डा महिला सेवा कर्मी हैं जो पहली बार खेलों में भाग ले रही हैं। वे मुक्केबाजी और कुश्ती में भाग लेंगी।

Paris Olympic 2024 में सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी), सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट-पुट), सूबेदार अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़), सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया, पीओ (जीडब्ल्यू) मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन (4X400 मीटर पुरुष रिले),

ये खबर भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में अब तक 330.3 मि.मी. औसत वर्षा, बीजापुर में सर्वाधिक…

जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सूबेदार तरुणदीप राय और सूबेदार धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) भी उन सैन्य कर्मियों में शामिल हैं, जो देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रतिस्‍पर्धा में भाग लेंगे।