spot_img

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जमकर होगी बारिश

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जमकर होगी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में तेज बारिश होने का आसार मौसम विभाग के अधिकारियों ने जताया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के 10 जिलों को ऑरेंज अलर्ट, जिसमें गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल है।

वहीं, छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी शामिल है। इसी बीच मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि एक-दो स्थानों पर अतिभारी और एक-दो स्थानों पर चरम भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

दो दिन की बारिश में पूरा हो जाएगा कोटा

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में होने बारिश से राज्‍य में बारिश का कोटा पूरा होगा। अभी 26 फीसदी तक कम बारिश हुई है। इसी बीच गुरुवार को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश औंधी में 11 सेमी दर्ज किया गया।

यहां ऑरेंज अलर्ट

  • गरियाबंद
  • धमतरी
  • बालोद
  • बस्तर
  • सुकमा
  • कोंडागांव
  • दंतेवाड़ा
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

यहां पर येलो अलर्ट

  • रायपुर
  • बलौदा बाजार
  • महासमुंद
  • दुर्ग
  • राजनांदगांव
  • मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी

यह बन रहा है सिस्टम

एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल तक विस्तारित है, यह उत्तर पश्चिम दिशा में ऊंचाई के साथ झुका हुआ है। इसके और अधिक प्रबल होकर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट की ओर अगले दो दिन में पहुंचने की संभावना है। साथ ही मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।