spot_img

मलेरिया से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब किट नहीं स्लाइड से जांच होगी मरीजों की

HomeCHHATTISGARHमलेरिया से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब किट नहीं स्लाइड...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मलेरिया से मौतों के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में मलेरिया जांच व रिपोर्ट में तत्परता लाने के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालयों में माइक्रोस्कोप की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें मलेरिया की जांच स्लाइड से की जा सके।

इससे मलेरिया की रिपोर्ट तुरंत मिलने से बेहतर उपचार समय पर उपलब्ध होगा। इससे किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सकेगा। दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बस्तर संभाग के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत मलेरिया जांच के निर्देश दिए।

दरअसल, बस्तर में मलेरिया फैलने का एक बड़ा कारण किट से जांच है, जबकि मलेरिया काबू करने में स्लाइड जांच कारगर है और मलेरिया के लिए एंडमिक जोन माने जाने वाले दरभा में भी स्लाइड से जांच से मलेरिया पर काबू पाया गया था। इसके बाद अब मंत्री ने भी स्लाइड से जांच की घोषणा कर दी है।