spot_img

रायपुर नगर निगम की पहल : सड़क पर दिखे आवारा मवेशी तो इन नंबरों में करें फ़ोन…

HomeCHHATTISGARHरायपुर नगर निगम की पहल : सड़क पर दिखे आवारा मवेशी तो...

रायपुर। अगर आप को भी रायपुर की सडकों में कहीं आवारा मवेशी दिखते है, या उनके बेतरतीब सड़कों पर बैठने से हादसों का भय रहता तो अब उस भी का समाधान नगर पालिक निगम रायपुर ने खोज निकाला है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर रायपुर नगर निगम ने आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने हेल्प लाईन नंबर ज़ारी किया है।

ये खबर भी देखें : छत्तीसगढ़ में मलेरिया पॉजिविटी रेट 4.60 से घटकर अब 0.51 फीसदी,…

अब सड़कों पर मवेशी दिखने पर आम जनता 6269066630 या 6269066612 नंबर पर कॉल कर सकतें है। इसी टोल फ्री नंबर की जानकारी देने आज नगर निगम जोन 9 और 10 के क्षेत्र में अफसरों ने जन जागरूकता अभियान चालाया। निगम अफसरों ने नागरिकों से आव्हान किया गया है कि सड़क पर आवारा मवेशी दिखें तो कृपया 6269066630 या 6269066612 नंबर पर संपर्क करें ताकि उन जगहों से मवेशियों को हटाकर यातायात को सुगम बनाकर किसी भी तरह की परेशानी को रोका जा सके।

ये खबर भी देखें : 100 मिलियन से ज़्यादा “मोदी का परिवार”…सीएम विष्णुदेव बोले-“वसुधैव कुटुम्बकम्”

नगर निगम की टीमो ने रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन 9 एवं जोन 10 के जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में आवारा मवेशियों की धरपकड को लेकर हेल्प नंबर की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के मार्गो के दुकानों के संचालको को पत्र देकर जागरूक बनाया एवं उनसे इसमें सहयोग देने का नगर हित में आव्हान किया।