spot_img

नगरीय निकायों के कार्यों में आएगी तेजी, डिप्टी सीएम साव ने जारी किया आदेश

HomeCHHATTISGARHनगरीय निकायों के कार्यों में आएगी तेजी, डिप्टी सीएम साव ने जारी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निर्माण की गुणवत्ता और समय-सीमा में काम सुनिश्चित कराने के लिए उच्च स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव की पहल पर समिति बनाई गई है। डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, उच्च स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। इससे नगरीय निकायों के कार्यों में तेजी आएगी। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा समिति के गठन का आदेश जारी कर दिया गया है।

केंद्रीय वित्त आयोग ने किया छत्तीसगढ़ का दौरा

अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त आयोग ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया। यह दौरा पांच साल में एक बार होता है इसलिए सरकार ने इसके लिए खूब तैयारी की थी। वित्त आयोग राज्यों को केंद्र से मिलने वाली राशि का फार्मूला बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए छत्तीसगढ़ का वित्त विभाग पिछले महीने से ही तैयारियों में जुटा हुआ था। वित्त आयोग के दौरे के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ मंत्रालय महानदी भवन में सरकार का प्रेजेंटेशन हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्त आयोग के सामने पौने दो घंटे का प्रेजेंटेशन दिया। प्रजेंटेशन बहुत ही कसा हुआ और टू द प्वाइंट था। बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री और सीनियर अफसर मौजूद थे।

पनगढ़िया ने ओपी के प्रेजेंटेशन की सराहना की

प्रेजेंटेशन के बाद वित्त आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने ओपी के प्रेजेंटेशन की सराहना की। उन्होंने ओपी की तारीफ में तीन मिनट की स्पीच दी और कहा कि, मैंने आज तक ऐसी डीप स्टडी वाला प्रभावशाली प्रेजेंटेशन नहीं देखा। ओपी ने ऐसे सुझाव दिए कि, मेरे नोटबुक के 16 पेज भर गए। इसके बाद सीएम साय का संबोधन हुआ। उन्होंने भी ओपी के प्रेजेंटेशन की खूब तारीफ की। कार्यक्रम के बाद मंत्रियों और अफसरों ने भी ओपी को बधाई दी।