मुंबई। ‘इल्लीगल’, ‘शाइनिंग विद द शर्मा’ जैसी वेब सीरीज के बाद एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों ’36 डेज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में वह फराह का किरदार निभा रही हैं।
ये खबर भी देखें : जर्मनी में छुट्टियां मना रही हैं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ…शेयर की तस्वीरें…
शो में अपनी कास्टिंग पर नेहा ने बात की। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी सोचा था कि मैं एक ग्रे किरदार निभा सकती हूं, इसलिए जब मेकर्स ने ’36 डेज’ के लिए मुझसे बात की, तो मैं एक्टसाइटेड हो उठी।
मैंने ओरिजनल बीबीसी शो ’35 डेज’ का थोड़ा सा हिस्सा देखा था, और यह बिल्कुल दिमाग घुमाने वाला था।” उन्होंने कहा, “जब उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना, तो मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बेताब थी।
इस प्रोजेक्ट में शामिल होने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि इस शो को लेकर दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। उम्मीद करती हूं कि वे इसका आनंद लेंगे।”
शो में पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर, शारिब हाशमी, सुशांत दिवगिकर, शेरनाज पटेल, फैजल राशिद, चाहत विग और केनेथ देसाई अहम रोल में हैं।
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, ’36 डेज’ यूके शो ’35 डेज’ का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है। ’36 डेज’ का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि, नेहा ‘क्रूक’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘यंगिस्तान’, ‘तुम बिन 2’, ‘तान्हाजी’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।