रायपुर। छत्तीसगढ़ भ्रमण पर आए 16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने सीएम विष्णुदेव साय ने अटन नगर के महानदी भवन में गुरुवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में वित्त आयोग के दल का सीएम ने स्वागत किया।
सीएम से मुलाकात के दौरान वित्त आयोग के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ आने पर खुशी जाहिर की। सीएम ने वित्त आयोग के सदस्यों से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की। वित्त आयोग के सदस्यों से मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे।