रायपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सहा. प्राध्यापक, अंग्रेज़ी विभाग एवम अभिनेता-लेखक आशीष ठाकुर ‘अकेला’ के 52 कविताओं के संग्रह का ऑनलाइन(डिजिटल) विमोचन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से वरिष्ठ अधिकारियों ने किताब का विमोचन किया।
ये खबर भी देखें : निलंबित IAS रानू साहू को राहत नहीं, स्पेशल कोर्ट ने खारिज…
जिसमें जीईसी रायपुर के प्रिंसिपल, प्रो. डॉ. एम. आर. खान, प्रो. डॉ. आर. एस. परिहार, विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रीकल विभाग, प्रो. डॉ. श्वेता चौबे, विभागध्यक्ष, बेसिक साइंस एवं ह्यूमैनिटीज़, प्रो. डॉ. आर. एच. ताल्वेकर, विभागाध्यक्ष, इलेक्टॉनिक्स एवं कंप्यूटर साइंस, प्रो. डॉ. एस. डी. दीवान, गणित विभाग, प्रो. डॉ. विकास कुमार जैन, रसायन विभाग द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरों की मौजूदगी में पुस्तक “द मोर्सल्स ऑफ लव” का अनावरण किया।
गुरुघासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, के प्रो. अमितेष कुमार झा, कंप्यूटर साइंस विभाग, एवम अंग्रेज़ी विभाग के प्रो. डॉ. आशुतोष सिंह ने बिलासपुर में किताब का विमोचन किया। एन. आई. टी., रायपुर में पदस्थ प्रो. डॉ. अनिल माँझी, अंग्रेज़ी विभाग तथा, राहुल तिवारी, रिसर्च स्कॉलर, विधि, एवम प्रो. डॉ. सीमा अरोरा, अंग्रेज़ी विभाग, शंकराचार्य महाविद्यालय ने रायपुर में किताब विमोचित किया।
प्रो. डॉ. श्रुति झा, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, कुमार बहुखंडी, वरिष्ठ पत्रकार, प्राइम मैगज़ीन, प्रो. सौम्या नैय्यर, प्रिंसिपल, प्रगति कॉलेज तथा ज्योति ठाकुर, एडमिनिस्ट्रेटर, प्रगति कॉलेज ने राजधानी रायपुर में किताब को अनावरित किया।
आशीष ठाकुर एक कला प्रेमी हैं, जिन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ी संगीत वीडियो के लिए ‘मया के मौसम’, ‘तोर बिन मोर संसार हे कइसे’ जैसे सुपरहिट गीत लिखे हैं बल्कि वीडियो एलबम एवं राज्य शासन हेतु विज्ञापनों में अभिनय भी किया है।
उनकी बहुप्रतीक्षित किताब, द मोर्सल्स ऑफ लव- प्रेम के सभी रूपों – भावुकता, आदर्शवादिता और निस्वार्थता – की हार्दिक खोज है। भावपूर्ण छंदों और गीतात्मक रचनाओं के माध्यम से, ठाकुर भावनाओं की एक ऐसी ताने-बाने को बुनते हैं जो पाठकों के अंतःकरण में प्रतिध्वनित होती है, उन्हें अपने अनुभवों और रिश्तों पर विचार करने के लिए आमंत्रित करती है। पेन एन्ड पेपर अकादमी पब्लिशर, गाज़ियाबाद के द्वारा यह कृति प्रकाशित की गई है। किताब हेतु https://amzn.in/d/01JGdAA0 में जा सकतें है।
इस अंग्रेज़ी कविताओं के इस संग्रह में, ठाकुर व्यक्तिगत अनुभवों और सार्वभौमिक विषयों दोनों से प्रेरणा लेते हैं, ऐसी कविताएँ और गीत गढ़ते हैं जो एक साथ अंतरंग और संबंधित हैं। प्रत्येक टुकड़ा प्रेम का एक निवाला है, जो मानवीय संबंधों की जटिलताओं और सुंदरता की एक झलक पेश करता है।
ये खबर भी देखें : महेंद्र सिंह कलचुरी की शोक सभा में शामिल हुए सीएम साय…
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में HiddenFrammers, फोटोग्राफ़ी के संचालक एवं फ़िल्म डाइरेक्टर अमन चंद्राकर, एवं उनके सहयोगी प्रियांशु चंद्राकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। एवम सिविल विभाग के छात्र राजाधिराज देवांगन ने मंच संचालन का ज़िम्मा बख़ूबी निभाया एवम उनके साथी मंजीत गायकवाड़ ने कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका निभाई।