रायपुर। विनयकुशल मुनि के सुशिष्य विराग मुनि अपने ठाणा और साध्वी जयशिशु विरति यशा आदि ठाणा के साथ 9 जुलाई को रायपुर में सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में मंगल प्रवेश करेंगे
विराग मुनि 9 जुलाई को प्रातः 6 बजे संजीवनी हॉस्पिटल की साईड से मंगल प्रवेश करेंगे। 9 जुलाई को प्रातः 8:45 से 10 बजे तक महाविदेह आराधना केन्द्र, सीमंधर स्वामी जैन मंदिर के बाजू में उनका प्रवचन होगा। इस अवसर पर सकल जैन समाज सादर आमंत्रित हैं। मंगल प्रवेश और प्रवचन का लाभ उठाएं और अपने जीवन को धर्ममय बनाएं।