रायपुर / छत्तीसगढ़ में आज 1,273 नए कोरोना (corona)पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,463 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।इसी के साथ राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,12,517 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20,641 हो गई है।
आज 1,273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,463 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,12,517 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20,641 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/rrfI2G8r76
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 29, 2020
स्वास्थ विभाग की बुलेटिन के हिसाब से प्रदेश कोरोना (corona)में जिलेवार संख्या में इजाफा हुआ है। जिलेवार मरीजों की संख्या.
कोरोना (corona)के जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 90,राजनांदगांव- 87
बालोद- 52,बेमेतरा- 29
कवर्धा- 32,रायपुर- 153
धमतरी- 33,बलौदाबाजार 49
महासमुंद- 52,गरियाबंद- 32
बिलासपुर- 118,रायगढ़ 101
कोरबा- 74,जांजगीर- 89
मुंगेली- 16,सरगुजा 38
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
कोरिया- 43,सूरजपुर- 42
बलरामपुर- 33,जशपुर- 23
बस्तर- 19,कोंडागांव- 27
दंतेवाड़- 10,सुकमा- 02
कांकेर- 25,नारायणपुर- 01
बीजापुर- 01,अन्य राज्य- 02