spot_img

कारोबार के आख़री दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

HomeINTERNATIONALBUSINESSकारोबार के आख़री दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, मिडकैप और स्मॉलकैप...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन उठापटक वाला रहा। बाजार के मुख्य सूचकांक सपाट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 53 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,996 और निफ्टी 21 अंक या 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,323 पर था। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी हुई।

ये खबर भी देखें : केन्द्रीय रेल मंत्री को मंत्री राजवाड़े ने लिखा पत्र, इस स्टेशन…

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 470 अंक या 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,089 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 148 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,941 पर बंद हुआ। मुख्य सूचकांकों में एचडीएफसी बैंक कारोबारी सत्र में टॉप लूजर्स था।

इस कारण से बैंक निफ्टी 443 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,660 पर बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स हरे निशान और प्राइवेट बैंक और फिन सर्विस लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स पैक में रिलायंस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचयूएल, एलएंडटी, नेस्ले, पावर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस गेनर्स थे।

ये खबर भी देखें : पुणे से चला रहे थे “महादेव रेड्डी बैट बुक” का पैनल,…

एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट लूजर्स थे। एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि आज बाजार की शुरुआत गैप डाउन के साथ हुई। लेकिन, 24,200 पर बड़ी संख्या में पुट राइटर्स हुई है। इससे यह छोटी अवधि में सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी 24,200 के नीचे जाता है तो एक मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।