spot_img

इंजीनियर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, पुलिस जुटी जांच में

HomeCHHATTISGARHइंजीनियर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इंजीनियर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग में फायदे का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टेलीग्राम एप ग्रुप पर ट्रेडिंग सिखाता था। शुरूआत में छोटा फायदा दिखा कर झांसे में लिया गया। अलग-अलग बहानों से इंजीनियर से 10 लाख 88 हजार रुपए ले लिया गया। रकम वापस न आने पर इंजीनियर को ठगी का एहसास हुआ। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।