रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने हिंदुओं को हिंसक, नफरती और असत्यवादी कहे जाने पर राहुल गांधी पर मंगलवार को लोकसभा में जमकर हमला बोला।
ये खबर भी देखें : Video : राहुल के समर्थन में उतरे भूपेश, कहा-…तो इसमें गलत…
पांडेय ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए सवाल किया कि हिन्दुस्तान में हिंसा कौन फैला रहा है ? राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हिन्दू समाज को हिंसक कहा था। पांडेय ने राहुल गांधी के कथन पर कड़ी आपत्ति जताई।
भाजपा सांसद पांडेय ने मंगलवार को चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो शुरुआत की है, हिंदुत्व और हिंदू को लेकर तथा भाजपा के लोगों को जो हिंसक कहा है, उस परिप्रेक्ष्य में राहुल गांधी कुछ प्रश्न के जवाब दें।
क्या हिंदू हिंसक हो रहा है? क्या भाजपा हिंसा की बात करती है? हिंदुस्तान के अंदर हिंसा कौन फैला रहा है ? हिंदू समाज कितना हिंसक हुआ है ? कितना हिंसक यह तथाकथित शांतिप्रिय समाज है, यह पूरा भारत जानता है।
क्या कर्नाटक में प्रवीण नेतारु की हत्या हिंदू समाज की भीड़ ने की थी? क्या राजस्थान में कन्हैयालाल टेलर की हत्या गला रेत करके हिंदू समाज ने की थी? क्या यह हिंदू समाज है, जो अलग-अलग जगह पर हंगामा खड़ा कर रहा है ? जिस तरीके की हत्याएँ पूरे हिंदुस्तान के अंदर हो रही हैं,
उसकी चर्चा करते हुए पांडेय ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में बम विस्फोट करने वाला किस समाज का है ? जम्मू कश्मीर में हमला करने वाले वह किस समाज से आते हैं? फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे चिल्ला-चिल्लाकर लगाने वाले किस समाज के हैं ?
ये खबर भी देखें : राहुल के बयान पर बोले अरुण साव, हिंदू हिंसक…इस बयान से…
संसद में चिल्ला चिल्लाकर राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें कही है, यहां की परंपराओं को तोड़ने की कोशिश की है मर्यादाओं को तार-तार करने की कोशिश की है किंतु यह हमारी उच्च परंपरा रही है और राहुल गांधी सदन की परंपरा भंग करने. सफल नहीं हो पाएंगे।
हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!
कल जिस प्रकार नेता प्रतिपक्ष @RahulGandhi जी ने हिन्दू और हिंदुत्व को लेकर जो बयान दिया है इसके प्रति आज अपने विचार माननीय लोकसभा सदन के समक्ष रखा।
विपक्ष का केवल एक ही लक्ष्य है हिन्दू और सनातन धर्म को बदनाम करने का। pic.twitter.com/CglUk4mY7p
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) July 2, 2024
होकर स्वतंत्र मैने कब चाहा है कर लूँ सब को गुलाम
मैने तो सदा सिखाया है करना अपने मन को गुलाम
गोपाल–राम के नामों पर कब मैने अत्याचार किया
कब दुनिया को हिन्दू करने घर–घर मे नरसंहार किया
भूभाग नहीं, शत–शत मानव के हृदय जीतने का निश्चय
हिन्दू तन–मन,हिन्दू जीवन,रग–रग हिन्दू मेरा परिचय pic.twitter.com/6JZFlSelrz— Santosh Pandey (@santoshpandey44) July 2, 2024