रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है। भूपेश ने कहा कि “कल राहुल गांधी ने भाजपा के सदस्यों को आइना दिखाने के काम किया है। वे कोई ठेकेदार नहीं हैं…भारतीय समाज में जितने भी संत महात्मा हुए हैं।
ये खबर भी देखें : राहुल के बयान पर बोले अरुण साव, हिंदू हिंसक…इस बयान से…
उन्होंने कहा है कि “डरो मत और डराओ मत”… हमेशा सत्य के रास्ते पर चलने की बात कही है…अगर यही बात कल राहुल गांधी ने संसद में कही तो इसमें गलत क्या है ?”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "कल राहुल गांधी ने भाजपा के सदस्यों को आइना दिखाने के काम किया है… वे(भाजपा) कोई ठेकेदार नहीं हैं… भारतीय समाज में जितने भी संत महात्मा हुए हैं उन्होंने कहा है कि 'डरो मत और डराओ मत'… हमेशा… pic.twitter.com/nPZOCEFTif
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024