spot_img

बस स्टैंड में दिखा तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

HomeCHHATTISGARHबस स्टैंड में दिखा तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड में मंगलवार की सुबह तेंदुआ दिखने से हडकंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस और वन विभाग को अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची वन अफसरों और पुलिस की टीम ने इलाके को खाली करवाया है। तेंदुआ को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पेड़ में बैठे तेंदुए का फोटो-वीडियो वायरल

बस स्टैंड में लगे पेड़ में तेंदुए का फोटो स्थानीय लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है। वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है। पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ कितने आराम से बैठा हुआ है। आपको बता दे, कि भानुप्रतापपुर जंगलों से घिरा हुआ है।ऐसे में जंगली जानवरों का शहर में आना आम बात है। कई बार शहरी क्षेत्र में भालू में घूमते पाए गए हैं, लेकिन पहली बार ऐसा है कि शहर के बीचों बीच तेंदुआ पहुंचा है।