spot_img

चैंपियंस आज लौटेंगे भारत, होगा भव्य स्वागत

HomeNATIONALचैंपियंस आज लौटेंगे भारत, होगा भव्य स्वागत

दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव भारतीय टीम ने हासिल किया। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स जहां जल्द-से-जल्द ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचना चाहते थे, तो वहीं बारबाडोस के तूफान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा।

बारबाडोस में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और लॉकडाउन लगा दिया गया। तूफान आने की वजह से टीम इंडिया बारबाडोस से रवाना नहीं हो पाई थी। एजेंसी के अनुसार
बारबाडोस में तूफान थम चुका है और भारतीय टीम आज शाम 6 बजे (बारबाडोस लोकल समय) से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी।

विशेष चार्टर का इंतजाम किया BCCI ने

भारतीय टीम के देश वापसी करने के लिए BCCI ने विशेष चार्टर का इंतजाम किया
दरअसल, भारतीय टीम मंगलवार को शाम छह बजे बारबाडोस (लोकल समय) से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी। बीसीसीआई ने विशेष चार्टर से उनके भारत पहुंचने की व्यवस्था की है। ऐसे में भारतीय समयानुसार टीम इंडिया शाम 7बजे के आस-पास पहुंच जाएगी। फैंस भारतीय टीम का जोरदर स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहले से काफी बेताब हैं।