spot_img

सलमान खान की हत्या करने पाकिस्तान से हथियार खरीदने का था प्लान, बिश्नोई गैंग ने 25 लाख की सुपारी दी थी

HomeNATIONALसलमान खान की हत्या करने पाकिस्तान से हथियार खरीदने का था प्लान,...

मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई चार्जशीट दायर की है। इसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। चार्जशीट के मुताबिक, बिश्नोई गैंग ने एक्टर की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 तक सलमान को मारने की प्लानिंग थी। बिश्नोई गैंग एक्टर की हत्या के लिए पाकिस्तान से एके-47, एके-92, एम-16 राइफल और तुर्की निर्मित जिगाना पिस्टल जैसे हाईटेक हथियार मंगवाने वाले थे। जिगाना पिस्टल से ही 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।

14 अप्रैल को बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सुबह 5 बजे फायरिंग हुई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए थे। फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।