रायपुर। देश भर में लागू हुए नए कानून के तहत पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु कर दी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो केस नए नियम के तहत पुलिस अधिकारियों ने दर्ज किए है।
रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया, ये केस अभनपुर और मंदिर हसौद थाना में दर्ज हुआ है। मंदिर हसौद में पीड़ित नोहर दास रात्रे ने आरोपी अमित सिंह के खिलाफ जान से मारने और गालियां देने की शिकायत की है। वहीं अभनपुर में लोकेश निषाद की सूचना पर उसके भाई की आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनो मामलों में नए नियम के तहत जांच और कार्रवाई शुरु कर दी है।
थाना-चौकियों में कार्यक्रम का आयोजन
नया कानून लागू होने की वजह से रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने जिले की सभी थानों और चौकियों में कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारियों को मौजूद रहने और अधीनस्थ कर्मचारियों की हौसलाफजाई करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रगान वंदन करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है।