spot_img

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, छत्तीसगढ़ में होगी तेज बारिश

HomeCHHATTISGARHमानसून ने पकड़ी रफ्तार, छत्तीसगढ़ में होगी तेज बारिश

रायपुर। पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। अब प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। रविवार को प्रदेशभर में इसका असर देखने को मिला। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश के भी संकेत हैं।रायपुर में आकाश में बादल छाए रहेंगे। जबकि अधिकतम तापमान 32, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

अधिकतम तापमान में गिरावट

अधिकतम तापमान में 30 वर्षों के औसत की तुलना में गिरावट देखी जा रही है। सर्वाधिक गिरावट जगदलपुर में 4.2 डिग्री, पेंड्रा रोड में 2.7, अंबिकापुर में दो डिग्री, रायपुर में 0.7, दुर्ग में 0.6 और बिलासपुर में यह सामान्य औसत से 0.4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। बारिश की वजह से तापमान गिर गया है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हो चुके थे। इधर किसानों ने भी बोवनी की तैयारी शुरू कर दी है।