spot_img

T20 World Cup : विराट पारी के साथ “किंग कोहली” ने लिया संन्यास, कहा–अब युवा टीम को आगे बढ़ाएंगे…

HomeNATIONALT20 World Cup : विराट पारी के साथ "किंग कोहली" ने लिया...

 

मुंबई। विराट कोहली ने T20 World Cup फाइनल जीतने के बाद बड़ा ऐलान किया। कोहली ने T20 फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया। T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद से विराट कोहली ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अब भारत के लिए टी20 फॉर्मेंट में नहीं खेलेंगे। फाइनल मैच में कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। कोहली को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में कुल 125 मैच खेले। इस दौरान विराट ने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए। विराट ने T20 करियर में 3056 गेंदों का सामना किया जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी20I में खेली गईं दूसरी सबसे ज्यादा गेंदें हैं। विराट ने T20 करियर में कुल 38 अर्धशतक जड़े और 1 शतक भी लगाया। ये शतक 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।