spot_img

भरे बाजार से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का अपहरण, किडनैपर्स ने दी जान से मारने की धमकी

HomeCHHATTISGARHBILASPURभरे बाजार से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का अपहरण, किडनैपर्स ने दी जान...

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) का अपहरण होने की खबर सामने आई है। ये अपहरण किसी सुनसान जगह में नहीं बल्कि बीच बाजार से हुआ है। किडनैपर्स ने अपरहरण के बाद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के भाई को फोनकर लाखों रुपए की फिरौती भी मांगी है, साथ ही ऱकम नहीं मिलने और पुलिस को ख़बर दिए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

ये खबर भी देखें : एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो पटवारियों को दबोचा, नाम सुधर और…

जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार की शाम तक़रीबन 8 बजे की है, जब सीएचओ अनुपमा जलतारे को सक्ती के कचहरी चौक फल दुकान से फल खरीदने के लिए गई हुई थी। जहां से अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया। सीएचओ अनुपमा जलतारे अपने छोटे भाई के साथ सराईपाली में निवास करती हैं। किडनैप करने वालों ने अनुपमा जलतारे के बड़े भाई कलेश्वर जलतारे से फोन पर फिरौती की मांग रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है।