रायपुर। सूबे की राजधानी रायपुर में 28 जून यानी कल यूनिफाइड कमांड की बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। बैठक में नक्सल मोर्चे और विकास को लेकर चर्चा होगी। इसमें CRPF, ITBT, BSF और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक दो भागों में होगी, इसमें MHA के अधिकारी भी शामिल होंगे। पहला भाग में नक्सल ऑपरेशन और दूसरे भाग में नक्सल क्षेत्र में विकास पर बातचीत होगी।
ये खबर भी देखें : बड़ी ख़बर : जेल में ही रहेंगी सौम्या चौरसिया, विशेष कोर्ट…
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 28 जून को सवेरे 10 बजे सर्किट हाउस में आयोजित यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय बैठक के बाद दोपहर 2.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नई दिल्ली में करेंगे।