spot_img

बड़ी ख़बर : जेल में ही रहेंगी सौम्या चौरसिया, विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : जेल में ही रहेंगी सौम्या चौरसिया, विशेष कोर्ट ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में ACB / EOW की विशेष कोर्ट ने निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया है। वहीं इसी मामले में गिरफ्तार आरोपी हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल की पुलिस रिमांड 01 जुलाई तक बढ़ा दी है।

ये खबर भी देखें : Video : खादी ग्रामोद्योग भवन में आग, पहले माले में फंसे…

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 500 करोड़ कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत ने केस डायरी अवलोकन से 25 रुपए लेवी का लाभ लेने की आशंका और जमानत का लाभ देने पर केस की जांच प्रभावित करने की आशंका के चलते कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद अब सौम्या चौरसिया को जेल जाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद है सौम्या चौरसिया – पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद ED के प्रतिवेदन पर ACB और EOW की ओर से FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में EOW की टीम ने सौम्या हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी देखें : सैम पित्रोदा की वापसी पर बोले मंत्री केदार, कांग्रेस का देशविरोधी…

दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रर्वतन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपए की अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था। ED के अनुसार कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी के ऊपर सौम्या चौरसिया का हाथ था।