spot_img

Video : खादी ग्रामोद्योग भवन में आग, पहले माले में फंसे कर्मचारी

HomeCHHATTISGARHVideo : खादी ग्रामोद्योग भवन में आग, पहले माले में फंसे कर्मचारी

रायपुर। खादी ग्रामोद्योग भवन में आगजनी की खबर सामने आई है। ये आग रायपुर कंकालीपारा स्थित ग्रामोउद्योग भवन में लगी है, जिसके बाद से इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल है। इधर आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम समेत प्रशासन के अधिकारी भी वहां मौजूद हैं।

ये खबर भी देखें : सैम पित्रोदा की वापसी पर बोले मंत्री केदार, कांग्रेस का देशविरोधी…

खादी ग्रामोद्योग दफ्तर के पहले माले पर कर्मचारी फसे थे, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। फौरी तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक़ आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।