रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव की तैयारियां निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है। इस सीट पर राज्य निर्माण के बाद और उसके भी पहले भाजपा के अजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुनते आएं है। अब सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से सूबे की इस महत्वकांक्षी सीट पर सभी की निगाहें जमी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : वीरांगना रानी दुर्गावती को सीएम साय ने किया नमन, बताया “नारी…
दक्षिण के उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा में उम्मीदवारों की लंबी फ़ेहरिस्त है। कई नामों को लेकर सियासी बाजार में चर्चाएं भी शुरू हो चुकी है। इस बीच पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने एक बयान दिया है, जिससे सियासी पारा और भी तेज़ी से चढ़ रहा है। डहरिया ने कहा है कि “कौन सा कैंडिडेट उतारे, इस पर कांग्रेस सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सलाह लेगी।”
ये खबर भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर लगी GST तो कम होंगे दाम, 20 रूपए तक…
डहरिया ने रायपुर दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़े एक सवाल पर कहा कि “इस पर कांग्रेस सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सलाह लेगी। बृजमोहन अग्रवाल दुखी हैं, उन्हें केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया, इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।”