रायगढ़। प्रदेश भर के साथ रायगढ़ में भी 21 जून शुक्रवार को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सुबह साथ बजे रायगढ़ स्टेडियम में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की योग कई बीमारियों को दूर करता है मन स्वस्थ रहता है। इसलिए हर किसी को योग करना चाहिए। योग गुरु के साथ छात्र छात्राएं व कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने भी योगाभ्यास किया। सभी एक साथ योग प्राणायाम के कई आसान कर रहे थे। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल, सीईओ जितेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल सहित अन्य शासकीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।