रायपुर / छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस (Rajbhasha Diwas)के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमे प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।
भैयाजी ये भी देखे –Vishnu Deo ने धान खरीदी की आधी अधूरी तैयारी पर उठाये सवाल, सीएम को कहा …..
Rajbhasha Diwas पर मुख्यसचिव ने दी छत्तीसगढ़ी में जानकारी
बता दे कि इस बैठक की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस (Rajbhasha Diwas )के अवसर पर मंत्रिपरिषद की बैठक के समस्त प्रस्तावों पर चर्चा छत्तीसगढ़ी राजभाषा में हुई। इतना ही नहीं मुख्यसचिव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत होने वाले सभी प्रस्तावों की जानकारी भी छत्तीसगढ़ी भाषा में दी।
मंत्रीपरिषद् की बैठक में मंत्री मोहमद अकबर,रविन्द्र चौबे, डॉ प्रेमसाय सिंह, जय सिंह अग्रवाल ,अनिला भेडिया,शिवकुमार डेहरिया ,कवासी लखमा , ताम्रध्वज साहू ,टीएस सिंह देव, अमरजीत भगत , गुरुरुद्रकुमार सहित प्रदेश के सभी विभागीय सचिव उपस्थित थे।
भैयाजी ये भी देखे –अलग ख़बर : डुबान क्षेत्र में भी शिक्षा की अलख…सरपंच ले रहीं कक्षा
बता दे कि 28 नवंबर छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ सेवियों का सम्मान किया गया। जिसमें इस बार 11 “छत्तीसगढ़ी सेवियों” का सम्मान किया गया जिसके तहत नंदकिशोर शुक्ला बिलासपुर, वैभव पाण्डेय बेमेतरिहा, रायपुर, चितरंजन कर रायपुर, मुकुंद कौशल दुर्ग, डॉ. परदेशीराम वर्मा भिलाई, रामेश्वर वैष्णव रायपुर शामिल है।इसके साथ ही संजीव तिवारी भिलाई, व्याख्यता, संजीव तिवारी दुर्ग अधिवक्ता, डॉ. राजन यादव खैरागढ़, देवेश तिवारी और सुधा वर्मा रायपुर शामिल है।