spot_img

बालौदाबाज़ार हिंसा : भाजपा करेगी जाँच, मंत्री दयालदास के नेतृत्व में बनी कमेटी

HomeCHHATTISGARHबालौदाबाज़ार हिंसा : भाजपा करेगी जाँच, मंत्री दयालदास के नेतृत्व में बनी...

रायपुर। बलौदाबाजार में हुए सतनामी समाज के हिंसक प्रदर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी एक पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने समिति का गठन किया है।

ये ख़बर भी देखें : नगरीय निकायों का होगा एनर्जी ऑडिट, खामियों को दूर कर दक्ष बनाने होंगे काम

ये समिति संबंधित स्थान का दौरा कर तमाम बिंदुओं और तथ्यों के साथ अपनी रिपोर्ट पार्टी को 7 दिन के अंदर सौप देगी। भाजपा अध्यक्ष सिंह देव ने इस जाँच समिति का संयोजक सूबे के मंत्री दयाल दास बघेल को बनाया है। वहीँ मंत्री टांकराम वर्मा, विधायक शिवरतन शर्मा नवीन मार्कंडेय और रंजना साहू को सदस्य बनाया गया है।