spot_img

Share Market में आज भी उछाल, रिकार्ड 75 हज़ार पार हुआ सेंसेक्स…

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market में आज भी उछाल, रिकार्ड 75 हज़ार पार हुआ सेंसेक्स...

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को हरे निशान में खुला। आज बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है।सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स 482 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 74,864 अंक पर और निफ्टी 120 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 22,741 अंक पर था।

ये ख़बर भी देखें : छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता बृजमोहन को दिल्ली से बुलावा, दोपहर…

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 75,078 अंक और निफ्टी ने 22,799 अंक के स्तर को छुआ है। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी दमदार तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 970 अंक या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 52,196 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 426 अंक या 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,715 अंक पर है।

बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया वीआईएक्स 5.66 प्रतिशत गिरकर 17.82 पर है। सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

एशिया में टोक्यो, हांगकांग, सोल और जाकार्ता के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, बैंकॉक और शंघाई के बाजारों में गिरावट है। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

ये ख़बर भी देखें : डिप्टी सीएम साव का भूपेश से सवाल, कांग्रेस की हार और…

Share Market के जानकारों का कहना है कि बाजार तीन दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अब सामान्य हो गया है। अमेरिका में ब्याज दरों की कमी के संभावना के कारण वहां तेजी देखी गई है। मौजूदा राजनीतिक स्थिरता के कारण बाजार सामान्य है, लेकिन गठबंधन सरकार होने के कारण आर्थिक सुधारों में कमी आ सकती है, जिसका असर कॉरपोरेट्स की आय पर पड़ेगा।